Little Knoted
यह ब्लॉग मन की गहराइयों में रहने दबी भावनाओं को समझने के लिए एक छोटा सा प्रयास है जो डीप्रेशन,टेंशन आदि मानसिक स्तिथियों में सम्हलने /को हील करने /से उबरने में सहायक है |यहाँ माँ,सप्रेस्ड इमोशन से सम्बंधित कुछ कविताओं का संकलन भी है |
Wednesday, May 6, 2020
Wednesday, April 29, 2020
मन की ३ उलझन
इस खूबसूरत
सी जिंदगी में
कई बार हम
खुद को कुछ
ऐसी गाँठे से
बंधा हुआ पाते
हैं जो हमें
उलझाए रखतीं हैं
और आगे बढ़ने
से रोकती हैं
|ये होती तो
अदृश्य हैं पर
हमारे अवचेतन मन
पर बहुत गहरा असर
डालती रहती हैं
|
किसी भी गठान
को खोलने से
पहले हमें उसे
देखना पड़ता है की
वो असल में
बंधी किस
तरह से है
, ऐसा करने से
उसे खोलना आसान
हो जाता है|
तो चलो इसी
तकनीक से
हम कुछ गाँठे खोल
लेते
Tuesday, April 21, 2020
गाँठे (मन की उलझन )
बड़ी विचित्र होतीं हैं ना ये
गाँठे
नये जोड़े के गठबंधन में
खुशियाँ बिखेरतीं
ये
कभी यादों
की गठरियाँ बनकर
दुखी भी किया करती
हैं|
बन जाती रक्षक
सी कभी जो
भाई के हाथो
में बंधे
Subscribe to:
Posts (Atom)